बच्चों को पेट में कीड़े होने पर अंग्रेजी दवाईयाँ देते रहने से शुगर की बीमारी होने लगी है |
बच्चों को पेट में कीड़े हों तो सवेरे खाली पेट मरुए के पत्तों का रस पिलाते रहें। इसकी चटनी नियमित रूप से खिलाने पर कीड़े होंगे ही नहीं |
कमीला चूर्ण 1-2 ग्राम सवेरे एक दो दिन दे दें या फिर विडंगासव एक दो दिन दे दें |
करेले का 20 ml जूस भी सवेरे पिला सकते हैं पर वह बच्चों को कडवा लगेगा | सवेरे सवेरे खाली पेट टमाटर खिलाने से भी पेट के कीड़े मर जाते है |
सूखे करी पत्ते का पावडर 3 ग्राम की मात्रा में सवेरे खाली पेट लेने से भी कीड़े समाप्त होते हैं |
गाजर ; आँत में कीड़े हो जाएँ तो गाजर का रस पीएँ और इसकी सब्जी खाएँ ।
अमरुद ; पेट में कीड़े हों तो नमक के साथ अमरुद का सेवन करें ।
तुम्बरू (toothache tree) ; अगर पेट में कीड़े हों तो चटनी में तुम्बरू मिलाकर लें । इससे पाचन भी बढ़ेगा ।
बथुआ (chenopodium) ; पेट के कीड़े नष्ट करने हों तो इसके पत्तों के रस के साथ नीम के पत्तों का रस मिलाकर लें ।
पलाश (flame of the forest ) ; इसकी फलियाँ होती हैं , जिसके जिसके बीज कृमिनाशक होते हैं । बीजों को पानी में उबालकर , छिलका हटाकर सुखा लें । इसका पावडर बच्चों के पेट में कीड़े होने पर 1-2 ग्राम की मात्रा में दे सकते हैं लेकिन पहले बच्चे को थोडा गुड खिला दें |
टमाटर (tomato) ; रोज़ सुबह सुबह खाली पेट टमाटर खाने से भी पेट के कीड़े मर जाते हैं ।
गाजर ; आँत में कीड़े हो जाएँ तो गाजर का रस पीएँ और इसकी सब्जी खाएँ ।
अमरुद ; पेट में कीड़े हों तो नमक के साथ अमरुद का सेवन करें ।
तुम्बरू (toothache tree) ; अगर पेट में कीड़े हों तो चटनी में तुम्बरू मिलाकर लें । इससे पाचन भी बढ़ेगा ।
बथुआ (chenopodium) ; पेट के कीड़े नष्ट करने हों तो इसके पत्तों के रस के साथ नीम के पत्तों का रस मिलाकर लें ।
पलाश (flame of the forest ) ; इसकी फलियाँ होती हैं , जिसके जिसके बीज कृमिनाशक होते हैं । बीजों को पानी में उबालकर , छिलका हटाकर सुखा लें । इसका पावडर बच्चों के पेट में कीड़े होने पर 1-2 ग्राम की मात्रा में दे सकते हैं लेकिन पहले बच्चे को थोडा गुड खिला दें |
टमाटर (tomato) ; रोज़ सुबह सुबह खाली पेट टमाटर खाने से भी पेट के कीड़े मर जाते हैं ।
No comments:
Post a Comment