निर्गुण्डी (vitex negundo) ; पोलियो या paralysis होने पर इसके पत्तों का काढ़ा पीयें । Sciatica की समस्या हो तो निर्गुन्डी का तेल मलें . तेल बनाने के लिए इसके पत्तों का एक किलो रस लें , या इसके सूखे पत्तों के पावडर को 4 किलो पानी में उबालें । जब रह जाए एक किलो तो आधा किलो सरसों का तेल मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं । केवल तेल बचने पर छान लें । इस तेल से polio और paralysis में भी लाभ होता है । Elephant leg की बीमारी में इसके पत्तों के रस में तेल मिलाकर 15-20 दिन पैरों की मालिश करें । अवश्य लाभ होगा ।
तुम्बरू (toothache tree) ; sciatica की समस्या हो तो इसकी पत्तियों के साथ सूखी जड़ 5 ग्राम मिलाकर 400 ग्राम पानी में काढ़ा बनाकर पीयें । अगर ताज़ी जड़ हो तो 10 ग्राम लेनी चाहिए । अगर सूजन हो गई है तो इसकी पत्तियां उबालकर सिकाई करें ।
महानिम्ब , बकायन (bead tree); Sciatica की समस्या होने पर इसकी जड़ की छाल 10 ग्राम +5-7 निर्गुन्डी के पत्ते का काढ़ा बनाकर सवेरे शाम लें ।
भृंगराज ; हाथी पाँव हो गया हो तो इसके पत्ते पीसकर सरसों का तेल मिलाकर लगायें और इसके पंचांग का काढ़ा पीयें ।
मेथी (fenugreek) ; sciatica में हल्दी , मेथी और सौंठ को बराबर मात्रा में मिलाकर एक -एक चम्मच सवेरे शाम ले लें ।
घृतकुमारी (aloe vera ) ; कमर दर्द , slip disc या sciatica की परेशानी हो तो इसका गूदा आटे में गूंधकर रोटी खाएँ ।
अपराजिता ; Elephant Leg हो गया हो तो इसकी जड़ और बीज का पावडर 1-1 चम्मच गर्म पानी से लें ।
विधारा ; Varicose veins की बीमारी भी इससे ठीक होती है ।
हरसिंगार ; Sciatica की बीमारी का तो इलाज ही यह पेड़ है | इसके दो तीन बड़े पत्तों का काढ़ा सवेरे शाम खाली पेट पीयें|
अश्वगंधा ; अगर इसे हल्दी और मेथी (बीज ) के साथ मिलाकर लिया जाए; एक एक चम्मच सवेरे शाम , तो sciatica की बीमारी भी खत्म होती है।
तुम्बरू (toothache tree) ; sciatica की समस्या हो तो इसकी पत्तियों के साथ सूखी जड़ 5 ग्राम मिलाकर 400 ग्राम पानी में काढ़ा बनाकर पीयें । अगर ताज़ी जड़ हो तो 10 ग्राम लेनी चाहिए । अगर सूजन हो गई है तो इसकी पत्तियां उबालकर सिकाई करें ।
महानिम्ब , बकायन (bead tree); Sciatica की समस्या होने पर इसकी जड़ की छाल 10 ग्राम +5-7 निर्गुन्डी के पत्ते का काढ़ा बनाकर सवेरे शाम लें ।
भृंगराज ; हाथी पाँव हो गया हो तो इसके पत्ते पीसकर सरसों का तेल मिलाकर लगायें और इसके पंचांग का काढ़ा पीयें ।
मेथी (fenugreek) ; sciatica में हल्दी , मेथी और सौंठ को बराबर मात्रा में मिलाकर एक -एक चम्मच सवेरे शाम ले लें ।
घृतकुमारी (aloe vera ) ; कमर दर्द , slip disc या sciatica की परेशानी हो तो इसका गूदा आटे में गूंधकर रोटी खाएँ ।
अपराजिता ; Elephant Leg हो गया हो तो इसकी जड़ और बीज का पावडर 1-1 चम्मच गर्म पानी से लें ।
विधारा ; Varicose veins की बीमारी भी इससे ठीक होती है ।
हरसिंगार ; Sciatica की बीमारी का तो इलाज ही यह पेड़ है | इसके दो तीन बड़े पत्तों का काढ़ा सवेरे शाम खाली पेट पीयें|
अश्वगंधा ; अगर इसे हल्दी और मेथी (बीज ) के साथ मिलाकर लिया जाए; एक एक चम्मच सवेरे शाम , तो sciatica की बीमारी भी खत्म होती है।
No comments:
Post a Comment