इलायची ; गुटका , तम्बाकू , पान मसाला, खैनी आदि व्यसनों से छुटकारा पाना हो तो इलायची बहुत मददगार है । दालचीनी के टुकड़े +इलायची के दाने +लौंग+भुनी हुई सौंफ +भुनी हुई अजवायन ; इन सभी को उचित मात्रा में मिलाकर रख लें। इसका सुबह शाम प्रयोग करें ।
नशा छुड़ाना हो तो ,5 ग्राम इलायची +250 ग्राम अजवायन को मिलाकर दो लिटर पानी में पका लें । जब रह जाए आधा लिटर, तो बोतल में भरकर रख लें । सवेरे शाम भोजन के बाद एक कप (200 ml) पी लें। . इससे शराब पीने की इच्छा तो छूट ही जायेगी ; साथ ही नशे के कारण शरीर या पेट को पहुंची सभी परेशानियों से भी मुक्ति मिलेगी । पेट का अफारा , indigestion आदि सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा । अफीम आदि के नशे से भी यह पानी छुटकारा दिलाता है ।
चांगेरी (indian sorrel) ; अगर नशे की लत हो ; चाहे भांग , अफीम की या कोई और भी क्यों न हो ; और उसे छुड़ाना चाहते हैं तो , चांगेरी के पत्तों का रस प्रतिदिन थोड़ी मात्रा में पिलायें । इससे नशा करने की इच्छा ही नहीं होगी ।
अंगूर (मुनक्का ) grapes ; नशे की आदत छुडानी हो तो मुनक्का +छोटी इलायची +दालचीनी +काली मिर्च उचित मात्रा में लेकर अच्छी तरह पीसकर मिला लें । इसकी छोटी -छोटी गोलियां बना लें और दिन में गोलियां चूसते रहने के लिए कहें। धीरे-धीरे नशे की आदत छूट जायेगी ।
No comments:
Post a Comment