पिप्पली (long pepper) ; पंचकोल (पीपल , पीपलामूल , चित्रक , चव्य, सौंठ ) का काढ़ा लेने से इससे मोटापा कम होता है । 5gram पिप्पली+ 1gramपीपला मूल के काढ़े से मोटापा ठीक होता है ।
भारंगी (turk's turban moon) ; मोटापा खत्म करने की मेदोहर वटी में भी भारंगी को डाला जाता है ।
अरण्ड (castor) ; मोटापे में पेट की चर्बी घटानी हो तो अरंड की बीस ग्राम जड़ दो सौ ग्राम पानी में पकाएं । जब एक चौथाई रह जाए तो पी लें । जादू का सा असर होगा ; लेकिन करना नियमित रूप से होगा ।
No comments:
Post a Comment