Sunday, December 28, 2014

जलने पर ...


आलू   ;    अगर कहीं पर जल जाएँ तो तुरंत आलू काटकर लगा लें ।

 ककड़ी  ;    जलने पर कच्ची ककडी काटकर लगा दें ।  तुरंत आराम आ जायेगा । 

धातकी ,धाय (woodfordia)  ;  अगर कहीं जल जाएँ तो , इसके पत्ते पीसकर लेप कर लें ।  इससे दाह तो खत्म होगी ही , फफोले या निशान भी नहीं पड़ेंगे । 

 सेमल (silk cotton tree) ; जलने पर इसकी छाल को घिसकर लगाया जा सकता है । 
 
खीरा (cucumber) ;  जल जाने पर खीरे के टुकड़े को जले हुए पर रख दें । 

घृतकुमारी (aloe vera)  ;  त्वचा जल जाए तो इसके गूदे से ज्यादा बढ़िया इलाज हो ही नहीं सकता। एकदम इसका गूदा लगा लें ।  जलन तो तुरंत ही समाप्त हो जायेगी ।  बहुत जल्दी recovery हो जाएगी और निशान तो पड़ेगा ही नहीं । इसके लिए इसका पौधा गमले में हमेशा घर में रखें । 

गेहूँ  ;  जलने पर इसके आटे में हल्दी मिलाकर लुगदी बनाकर लगाएँ। 

No comments:

Post a Comment