कृत्रिम खाद और कीटनाशक जहाँ खेतों को बंजर बना रहे हैं , वहीं कैंसर जैसी भयानक बीमारियों का कारण भी बन रहें हैं . इन खाद और कीटनाशकों का प्रयोग करने में किसान की भी बहुत अधिक लागत बढ़ जाती है . लेकिन देसी तरीके से खाद और कीटनाशक प्रयोग करने से लागत तो कम होती ही है ; इसके अलावा स्वास्थ्य की भी सुरक्षा होती है .
कीटनाशक ----------- 5 किलो नीम या भाँग या आक या धतूरे या अरंड के पत्ते कूटकर + एक किलो लहसुन + 3 किलो तीखी हरी मिर्च + 5 किलो गोमूत्र (या भैंसमूत्र ); ये सभी मिलाकर कूटकर दो बार उबाला दें . फिर ठंडा करके 120 लिटर पानी मिला दें . इसका खेत पर season में तीन चार बार स्प्रे कर दें . एक एकड़ खेत के लिए यह काफी है . और किसी कीटनाशक की जरूरत नहीं है .
खाद ------------------- 5-7 किलो गोबर +5-7 लिटर पशुओं का मूत्र +2 किलो पुराना गुड+2 किलो चना या मसर या अरहर की दाल या मटर की दाल का पावडर ; ये सब मिलाकर 48 घंटों के लिए रख दें . ये खाद तैयार हो जायेगी . इसे पानी में मिलाकर एक एकड़ में लगा सकते हैं .
नमी बनाये रखने के लिए --- खेत में कम पानी लगाना पड़े , इसके लिए खेत की मिट्टी को बेकार घास फूस या अन्य खेत के कचरे से अच्छी तरह ढांप दें . इससे नमी भी बनी रहेगी और खेती के लिए लाभदायक कीट जैसे केंचुए ; भी मिट्टी में उत्पन्न होंगे . अधिक पानी खेत में नहीं खड़ा रहना चाहिए .
एक गाय या एक भैंस से एक दिन में एक एकड़ की खाद या कीटनाशक बनाने का प्रावधान हो जाता है . इसलिए 30 एकड़ खेत के लिए एक ही पशु पर्याप्त है .
कीटनाशक ----------- 5 किलो नीम या भाँग या आक या धतूरे या अरंड के पत्ते कूटकर + एक किलो लहसुन + 3 किलो तीखी हरी मिर्च + 5 किलो गोमूत्र (या भैंसमूत्र ); ये सभी मिलाकर कूटकर दो बार उबाला दें . फिर ठंडा करके 120 लिटर पानी मिला दें . इसका खेत पर season में तीन चार बार स्प्रे कर दें . एक एकड़ खेत के लिए यह काफी है . और किसी कीटनाशक की जरूरत नहीं है .
खाद ------------------- 5-7 किलो गोबर +5-7 लिटर पशुओं का मूत्र +2 किलो पुराना गुड+2 किलो चना या मसर या अरहर की दाल या मटर की दाल का पावडर ; ये सब मिलाकर 48 घंटों के लिए रख दें . ये खाद तैयार हो जायेगी . इसे पानी में मिलाकर एक एकड़ में लगा सकते हैं .
नमी बनाये रखने के लिए --- खेत में कम पानी लगाना पड़े , इसके लिए खेत की मिट्टी को बेकार घास फूस या अन्य खेत के कचरे से अच्छी तरह ढांप दें . इससे नमी भी बनी रहेगी और खेती के लिए लाभदायक कीट जैसे केंचुए ; भी मिट्टी में उत्पन्न होंगे . अधिक पानी खेत में नहीं खड़ा रहना चाहिए .
एक गाय या एक भैंस से एक दिन में एक एकड़ की खाद या कीटनाशक बनाने का प्रावधान हो जाता है . इसलिए 30 एकड़ खेत के लिए एक ही पशु पर्याप्त है .
No comments:
Post a Comment