Typhoid की बीमारी ठीक करनी है तो एक ग्राम खूबकला (बड़े व्यक्ति 2 ग्राम भी ले सकते हैं ; छोटे बच्चों को एक चुटकी दें ) , तीन अंजीर और तीन मुनक्का ; तीनों को एक गिलास पानी में उबालकर काढ़ा बनायें . जब खूब कढ़ जाए और 50 gm रह जाए तो इसे खूब घोटकर, छानकर पीयें . यह तीन से पांच दिन तक करें . खाना न खाकर तीन से पांच या छ: दिन केवल दूध ही पीयें और चीकू और पपीते खाएं . इस तरह यह बीमारी ठीक हो जाती है . साथ में गिलोय का प्रयोग भी करते रहें . अगर अधिक भूख लगे तो मूंग की दाल का पतला पानी दें .
No comments:
Post a Comment