Sunday, July 31, 2011

स्वागतम ! स्वागतम!



पुष्प गुच्छ में नव कलिका ने,   
शोभावृद्धि अपार बढाई .
सुख सौरभमय कर कुल अपना , 
हर्ष लहर अनुपम पहुंचाई .
दृग युगल उद्दीप्त हो उठे ,
छायाचित्र छवि जब निरखी.
नन्हे से ओ हीरे तुमसे ,
बढे प्रतिष्ठा पूरे कुल की !  

No comments:

Post a Comment