परछाई मत पकड़ो
हाथ नहीं आएगी
लम्बी खिंच जायेगी
प्रकाश के पुंज की
धारा को देख लो
दिशा पहचान लो
काम वही आएगी
बढ़ चलो किरणों संग
मार्ग दर्शायेंगी
स्रोत तक लाएँगी
किरणें वहाँ रूकती हैं
बाधा जहाँ दिखती है
बाधा के पृष्ठतल में
छाया का वास है
भ्रम का आभास है
लुभावनी छलना है
क्यों उसे पकड़ना है ?
हाथ नहीं आएगी
लक्ष्य से हटाएगी
पथ भ्रमित कर देगी
निराशा से भर देगी
इसीलिए ठहर जाओ
परछाई मत पकड़ो
आशा को साथी चुन
किरणों के जाल तले
स्रोत की दिशा पकडे
जब तक अस्तित्व है
मंथन करते मन से
चलते ही जाना है
छाया से उलझने पर
बाधा ही आएँगी
ज्ञान का प्रकाश पुंज
विलुप्त हो जाएगा
तम शेष रहने पर
परछाई भी न होगी
श्रेष्ठ होगा यही
छाया के घेरों का
व्यूह भेद कर सत्वर
ज्ञान की उज्ज्वलता में
समर्पित चेतना को
लक्ष्य तक पहुँचाओ
परछाई छोड़ परे
सूर्य के निकट आओ
No comments:
Post a Comment