छोटा सा बस्ता लिए जब पहले दिन मैं बाउजी के साथ स्कूल में गई तो मैं बड़ी प्रसन्न थी . बाउजी सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मुझे एक कमरे में ले गए . वहां एक बड़ी सी उम्र की महिला अध्यापिका थी . वहीँ पर मुझे बिठाकर बाउजी चले गए ; यह कहते हुए की छूट्टी होने पर घर आ जाना. मेरा घर स्कूल के पास ही था . वहां पर कुछ लड़कियां रो भी रही थी . मैं सोच रही थी कि स्कूल तो इतना अच्छा है , फिर ये रो क्यों रही हैं . हम सबमें से चार लड़कियों को ऊपर के कमरे में ले जाया गया . वहां एक अध्यापिका ने कहा ,"कल सभी बिना लाइनों वाला पेपर लेकर आना . तुम्हारा पेपर लेकर तुम्हें दूसरी कक्षा में चढ़ा देंगे . उसने कहा कि अपनी कापी में लिख लो कि क्या क्या लाना है .
हम बच्चों की जल्दी ही छुट्टी कर दी गई . घर जाकर माँ को मैंने सब बात बताई . शाम को बाउजी को माँ ने बताया कि कल से इसे सीधे दूसरी कक्षा में ही बैठा दिया जाएगा . बाउजी बोले कि दाखिले के समय ही पूछा गया था कि बच्चे को कितनी पढाई आती है . इसीलिए चार बच्चों को सीधा दूसरी कक्षा में ही दाखिल कर लिया होगा . अगले दिन हम चार लडकियों का इम्तिहान लेने के बाद हमें दूसरी कक्षा में दाखिल कर लिया गया
विद्यालय में प्रवेश करने से पहले ही बाउजी ने इतना पढ़ा दिया था कि मुझे अच्छी हिंदी लिखनी आती थी . मैंने देखा कि उनमें से एक लड़की लिख रही थी ,"बिन लाइन का पेपर ". मैं सोच रही थी कि वैसे तो लिखना चाहिए ,"बिना लाइन का पेपर " परन्तु शायद यह लड़की ज्यादा होशियार होगी . उस लडकी का व्यक्तित्व बड़ा प्रभावशाली लग रहा था . तो मैंने उसको गलत नहीं कह सकी . मैंने अपनी बांस की कलम निकाली और टिन की छोटी सी दवात निकाली जिसमे नीली स्याही थी . दवात की डाट हटाकर मैंने कलम से अपनी कापी में लिख लिया .
हम बच्चे अपने साथ तख्ती भी लाये थे और साथ में काली स्याही की दवात भी . तख्ती को मैंने मुल्तानी मिटटी से अच्छी तरह से पोत रखा था . उस पर बाउजी ने पेन्सिल से कटखने किये हुए थे . हम बच्चों को तख्ती लिखने को कहा गया . बाउजी ने बांस की कलम का बड़ा सुंदर टक काटा हुआ था . वे तेज़ चाकू से बांस की कलम संवारते और तख्ती खड़ी करके उस पर कलम की चोंच रखकर उस पर तेज़ चाकू रखते . फिर उसके ऊपर जोर से मुक्का मारते . तब कलम का तिरछा सुन्दर सा टक कटता. उससे बहुत सुन्दर लिखाई आती थी . मैंने बाउजी के पेंसिल से किये गए कटखनो पर काली स्याही भरकर कलम चलाई. बहुत सुन्दर अक्षर बने थे .
हम बच्चों की जल्दी ही छुट्टी कर दी गई . घर जाकर माँ को मैंने सब बात बताई . शाम को बाउजी को माँ ने बताया कि कल से इसे सीधे दूसरी कक्षा में ही बैठा दिया जाएगा . बाउजी बोले कि दाखिले के समय ही पूछा गया था कि बच्चे को कितनी पढाई आती है . इसीलिए चार बच्चों को सीधा दूसरी कक्षा में ही दाखिल कर लिया होगा . अगले दिन हम चार लडकियों का इम्तिहान लेने के बाद हमें दूसरी कक्षा में दाखिल कर लिया गया
No comments:
Post a Comment