Wednesday, August 3, 2011

एक अनुभूत नुस्खा !

२०० ग्राम  अदरक का रस , २०० ग्राम लहसुन का रस और २०० ग्राम नीम्बू का रस मिलाकर मंदी आंच पर रखकर जब आधा रह जाए तो उसे ठंडा कर लें . फिर  ३०० ग्राम शहद इसमें मिलाकर रख रख दें . रोज़ सुबह खाली पेट इसकी केवल दो या तीन चम्मच ले लें . इसके बाद एक घंटे तक कुछ न खाएं . इससे कोलेस्ट्रोल जमा नहीं होने पाता . और अगर जमा हो भी गया हो तो घुल जाता है . ये अनुभव एक बहुत पुराने वैद्य ने बताया . उन्होंने कहा इससे बहुत से दिल के मरीजों को लाभ हुआ है .
   

No comments:

Post a Comment