Saturday, April 14, 2012

उल्टी, दस्त (vomiting and diarrhoea)

उल्टियाँ और दस्त होने पर पानी में नमक और चीनी डालकर इसका घोल लें .  मुक्ताशुक्ती भस्म 10 ग्राम +शंख भस्म 10 ग्राम +मोती पिष्टी 5 ग्राम ;   इन तीनों का पावडर मिलाकर रख लें .
                            अगर दो से तीन महीने के बच्चे को उल्टी दस्त हैं तो एक चावल के दाने के बराबर यह  पावडर बच्चे को दें . अगर थोड़ा बड़ा बच्चा है तो मूंग के दाने के बराबर , और भी अधिक बड़ा है तो चने के बराबर मात्रा में यह चूर्ण दें . अगर बड़ा व्यक्ति है तो आधा ग्राम की मात्रा में यह पावडर ले सकता है . इससे उल्टियों और दस्तों में तुरंत आराम आता है .

No comments:

Post a Comment