वास्तव में ये रूम्बा नन्हा सा vacuum cleaner है . दिखने में गोल weighing machine जैसा दिखता है . अपने कार्य में इतना इतना दक्ष है कि मजाल है घर के किसी भी कोने में कचरा रह जाए ! रूम्बा को अंदर चलाकर कमरा बाहर से बंद कर दीजिए . ढूंढ ढूंढ कर पूरी धूल मिटटी निकाल लाएगा . बाद में बता भी देगा कि काम पूरा हो गया है . तब भी कोई न सुने तो कोई बात नहीं ; चुपचाप कमरे के कोने में बैठ जाएगा . सीढ़ियों के पास जाते ही रूम्बा को पता चल जाता है कि आगे नहीं जाना है. बस; वापिस मुड़कर पीछे आ जाता है और बाकी के काम में लग जाता है . फर्श गलीचे वाला है तो अलग ब्रुश से काम लेगा ; और टाइलों वाले फर्श के आते ही तुरंत ब्रुश बदल लेगा . कभी कभी बीच में ही बेचारे रूम्बा की charging खत्म होने वाली होती है , तब वह किसी की नहीं सुनता . सब काम छोडकर सीधा charging unit पर जाकर बैठ जाता है रूम्बा ! इतना थकने के बाद आराम तो चाहिए न प्यारे दुलारे रूम्बा को !
No comments:
Post a Comment