Saturday, November 15, 2025

सफाई भी! कमाई भी!

केन्द्रीय मंत्रालय के सभी विभागों में ढेर सी फाइलें इकट्ठी हो गई थीं। डिजिटलाइजेशन होने के कारण उनका अब कोई उपयोग भी नहीं रह गया था। निर्णय लिया गया कि इन सभी फाइलों को विभिन्न मंत्रालयों से हटाकर रद्दी के भाव बेच दिया जाए। इससे सभी मंत्रालयों में साफ सफाई भी होगी और इन बेकार फाइलों से कुछ थोड़ी बहुत आय भी हो जाएगी। 

जब सारा सामान निकाल कर बेचा गया और उससे जो आमदनी हुई; उसे देखकर सभी चकित रह गए। यह आमदनी थी 4100 करोड रुपए! इससे भी अच्छी यह बात थी कि उन फाइलों के हटने के कारण बहुत सी जगह खाली हो गई थी। यह आंकड़ा भी हैरान करने वाला है। लगभग 923 लाख फुट जगह घेरे हुए थीं ये फाइलें! फाइलों को बेचने से जो 4100 करोड रुपए की कमाई हुई; उससे भारत अपना एक बड़ा स्पेस सेंटर अंतरिक्ष में स्थापित कर सकता है।

हुआ न फायदे का सौदा! मंत्रालयों की सफाई तो हुई ही; साथ में इतनी बड़ी कमाई भी हो गई!

No comments:

Post a Comment