Tuesday, October 14, 2025

दाता का प्यार

 जिस दिन घमंड अपने सर से उतार देगा

 उसे दिन तुझे वो दाता अनमोल प्यार देगा


 उसके सामान जग में दाता ना और कोई 

  देने पे जब वो आए तो बेशुमार देगा


 मन वचन कर्म उसकी आज्ञानुसार कर ले

वह तो पिता है तुझ पे सर्वस्व वार देगा 


भगवान छोड़ साथी इंसान को बनाया 

सुख में ये साथ देगा दुख में बिसार देगा


 भेजा था तुझको जग में करने को कुछ कमाई 

 किसको पता था जीवन यूं ही गुज़ार देगा


 अंतिम समय कहेगा नेकी कमा लूं लेकिन

 उसे पल ना कोई तुझको जीवन उधार देगा

No comments:

Post a Comment