Saturday, December 27, 2025

सिर की खुश्की

 सर्दियों के मौसम में प्रायः सिर में खुश्की हो जाती है। इसके कारण सिर में खुजली भी होती रहती है। सिर की खुश्की को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है, एलोवेरा का जैल! एलोवेरा का जैल सिर में लगाने से सिर की खुश्की पूरी तरह से दूर हो जाती है।

 एलोवेरा जेल में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है। यह सिर की त्वचा के संक्रमण को पूरी तरह नष्ट कर देता है और साथ ही यह सिर में नमी भी बनाए रखता है। 

एलोवेरा जैल को सिर में मलकर पन्द्रह मिनट तक रहने दें। इसके बाद सादे पानी से सिर को अच्छी तरह से धो लें। इससे सिर की खुश्की दूर हो जाएगी और बाल भी मुलायम रहेंगे।

No comments:

Post a Comment