Thursday, October 22, 2015

आचमन!

भोजन करने पहले कफ प्रबल होता है , इसीलिए भोजन से पहले आचमन का विधान है ।
भोजन करने से पहले 1 -2 घूँट पानी पी लेना चाहिए । चाहे अंजलि में लेकर पीएँ या गिलास से घूँट भरें । इससे गले की श्लेष्मा दूर होती है और पेट की जठराग्नि तीव्र होती है ; जिससे पाचन भली प्रकार होता है ।
खाने से पहले अधिक पानी न पीएँ ।
कोयले की जलती हुई  आग में पानी के दो चार छींटे मारे जाएँ तो आग तेज़ होती है ; लेकिन आग में अधिक पानी डाल दें तो वह बुझ जाएगी । इसी प्रकार खाने से पहले अधिक पानी पीने से भूख मर जाती है । लेकिन पानी का आचमन करने से भूख बढ़ती है । 

2 comments:

  1. आप के ब्लॉग की जितनी भी तारीफ की जाए कम है अगर आप हिंदी फिल्मे देखते है जुड़े हमारे पेज से जिसपे रोज 10000 लोग आते है http://www.guruofmovie.com

    ReplyDelete
  2. इतनी रोचक जानकारी इतने सरल शब्दों में सिर्फ आप ही दे सकते हैं. धन्यवाद. कृपया यह भी बताये कि क्यों भरता है दूल्हा दुल्हन की ,मांग में सिन्दूर ?

    ReplyDelete