Sunday, September 21, 2025

मधुमेह का घरेलू उपचार

 थोड़ा करेला और कुछ पत्ते नीम के लेकर, उनकी पेस्ट बनाकर, इस पेस्ट को पैरों के तलवे से कुचलने पर, या इस पेस्ट का पैरों के तलवे से मर्दन करने से, मधुमेह की बीमारी काफ़ी हद तक ठीक हो जाती है।  यह भी देखा गया है कि अगर इस पेस्ट का पैरों के तलवे से बीस मिनट से लेकर 25 मिनट तक मर्दन किया जाए, तो शुगर का लेवल 400 से 200 तक आ जाता है। यह बहुत ही चमत्कारिक प्रक्रिया है।

इसके अतिरिक्त एक खीरा, एक करेला और एक टमाटर, इनका जूस पीते रहना चाहिए। खाने में कुछ दिनों के लिए एटीएम (एलोवेरा, हल्दी और मेथी) की सब्जी ही खाएं। मेथी अगर अंकुरित हो तो और भी अच्छा रहेगा। हल्दी भी अगर ताज़ी कच्ची मिल जाए, तो बेहतर रहती है।

 एक सेब भी रोज खा सकते हैं। अनाज और बाकी सभी प्रकार का खाना कुछ दिनों के लिए छोड़ दें।

No comments:

Post a Comment